श्रीजेश को दो करोड रुपए का नकद पुरस्कार देगी केरल सरकार

श्रीजेश को दो करोड रुपए का नकद पुरस्कार देगी केरल सरकार

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 05:42 PM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 05:42 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 21 अगस्त (भाषा) केरल सरकार ने बुधवार को भारतीय हॉकी के दिग्गज गोलकीपर और पेरिस ओलंपिक में टीम को लगातार दूसरा पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पीआर श्रीजेश के लिए दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

इसमें कहा गया, ‘‘पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे पी आर श्रीजेश को दो करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।’’

श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक के बाद खेल से संन्यास ले लिया था।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर