PBKS vs CSK IPL 2025: डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में भिड़ेंगे किंग्स, चेन्नई और पंजाब के बीच होगा धमाकेदार मुकाबला

PBKS vs CSK IPL 2025: IPL 2025 में सीजन का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 02:12 PM IST

PBKS vs CSK IPL 2025/ Image Credit: CSK and PBKS X Handle

HIGHLIGHTS
  • PL 2025 में सीजन का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।
  • यह मैच शाम 7:30 बजे से महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा।
  • श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब पर अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई को हारने की चुनौती होगी।

नई दिल्ली: PBKS vs CSK IPL 2025: IPL 2025 में आज यानी 8 अप्रैल को डबल हैडर खेला जाएगा। पहला मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच होगा। वहीं आज का दुसरा और सीजन का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा। पंजाब की टीम ने इस सीजन में अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है। वहीं, चेन्नई ने अपने फैंस को निराश किया है और 4 में से 3 मैच में उन्हें हार मिली है। प्वाइंट्स टेबल में पंजाब चौथे और चेन्नई नौवें स्थान पर काबिज हैं।

यह भी पढ़ें: KKR vs LSG IPL 2025: आज लखनऊ से भिड़ेगी कोलकाता की टीम, पंत और नरेन पर होगी सबकी नजरें 

शानदार फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर

PBKS vs CSK IPL 2025:  श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब पर अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई को हारने की चुनौती होगी। पंजाब की टीम इस सीजन में एक अलग अवतार में नजर आई है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने सभी को प्रभावित किया है। पंजाब ने अभी तक गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया है. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उसे अपने घर में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं। इस सीजन में उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली। आज चेन्नई के खिलाफ मैच में भी पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी श्रेयस अय्यर के ईर्द-गिर्द ही घुमेगी।

यह भी पढ़ें: Balrampur News: फर्जी फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, बड़े ऑफर और स्कीम के नाम पर करता था ठगी

हार की तलाश में उतरेगी चेन्नई की टीम

बात अगर चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में की जाए तो चेन्नई ने IPL के 18वें सीजन किस शुरुआत अपने होम ग्राउंड में मुंबई को हराकर धमाकेदार अंदाज में किया था, लेकिन इसके बाद टीम अपना जलवा नहीं दिखा पाई है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई अब तक आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार की हैट्रिक लगाई है। चेन्नई के सबसे दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। चेन्नई के फैंस को उम्मीद है कि, आज धोनी शानदार पारी खेलेंगे और चेन्नई पंजाब की टीम को हैकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज करे।

पिछले पांच मैचों में पंजाब का पलड़ा भारी

PBKS vs CSK IPL 2025:  दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो, चेन्नई और पंजाब के बीच अब तक काफी रोमांचक जंग देखने को मिली है। चेन्नई और पंजाब के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। ईद दौरान चेन्नई ने 16, तो पंजाब ने 14 मैच जीते हैं। हालांकि, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में पंजाब का पलड़ा भारी रहा है, जिसने पिछले 5 मुकाबलों में से 4 में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: Action Against Stuntmen: अब स्टंटबाजों की खैर नहीं, यातायात पुलिस सिखाएगी ऐसा सबक.. याद आ जाएगी नानी!

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन।

इम्पैक्ट प्लेयर: युजवेंद्र चहल

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11

PBKS vs CSK IPL 2025:  रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे

PBKS vs CSK IPL 2025 मैच कब और कहां खेला जाएगा?

PBKS vs CSK IPL 2025 मैच 8 अप्रैल को शाम 7:30 बजे महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा।

PBKS vs CSK IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 क्या हैं?

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन। चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

PBKS vs CSK IPL 2025 मैच में कौन सी टीम जीतने की संभावना रखती है?

हालिया फॉर्म को देखते हुए, पंजाब किंग्स (PBKS) के पास जीतने की बेहतर संभावना हो सकती है, क्योंकि उन्होंने पिछले 5 मैचों में से 4 में चेन्नई को हराया है, और उनका प्रदर्शन इस सीजन में मजबूत रहा है।

PBKS vs CSK IPL 2025 मैच के लिए एमएस धोनी की फॉर्म कैसी है?

एमएस धोनी इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन चेन्नई के फैंस को उम्मीद है कि वह आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

PBKS vs CSK IPL 2025 मैच में श्रेयस अय्यर की भूमिका क्या होगी?

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और उनकी बल्लेबाजी पर टीम की सफलता निर्भर करेगी। उन्होंने इस सीजन में दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।