नाइट राइडर्स ने शिवम शुक्ला, आरसीबी ने ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम में शामिल किया

नाइट राइडर्स ने शिवम शुक्ला, आरसीबी ने ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम में शामिल किया

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 01:02 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग ने सोमवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर क्रमश: शिवम शुक्ला और ब्लेसिंग मुजरबानी को चुना है।

पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके नाइटराइडर्स ने शेष मुकाबलों के लिए रोवमैन पावेल की जगह शुक्ला को टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पावेल को अपने टॉन्सिल की सर्जरी करानी है।

लेग स्पिनर शुक्ला घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और 30 लाख रुपये में नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे।

इस बीच आरसीबी ने लुंगी एनगिडी की जगह मुजरबानी को चुना है। एनगिडी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हो गए हैं।

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजरबानी ने अब तक 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट और 55 एकदिवसीय मुकाबलों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है। वह 75 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगे।

भाषा सुधीर

सुधीर