Kohli is going through a difficult phase: RCB head coach Bangar

रन मशीन विराट कोहली को क्या हुआ? दूसरे मैच में भी पहली बॉल में हुए आउट, अब संजय बांगड़ ने कही ये बात

head coach Bangar statment for Kohli: जब उनके बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद को भी क्षेत्ररक्षक लपक लेते है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : April 23, 2022/11:44 pm IST

मुंबई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मुख्य को संजय बांगड़ ने खराब लय में चल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली का बचाव करते हुए शनिवार को यहां कहा कि  ‘वह सब कुछ कर रहा है जो उनके नियंत्रण में है’, लेकिन एक खिलाड़ी के जीवन में ऐसा दौर आता है जब उनके बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद को भी क्षेत्ररक्षक लपक लेते है।

यह भी पढ़ें: चोरी का कबाड़ी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता सहित 4 आरोपी, 20 लाख से अधिक का कबाड़ जब्त

कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में ‘गोल्डन डक (पहली गेंद पर खाता खोलो बगैर आउट)’ हुए। वह पिछले तीन साल से खेल के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगा सके है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में आरसीबी की पारी को महज 68 रन पर समेटने के बाद नौ विकेट की शानदार जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें:  गुंडे-बदमाशों के खिलाफ फुल स्पीड में ‘मामा’ का बुलडोजर, अवैध कब्जों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ वह (कोहली) ऐसा खिलाड़ी है जिसने लगातार आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। कोई भी खिलाड़ी इस तरह के खराब दौर से गुजरता है। उसने सत्र को शानदार तरीके से शुरू किया  था। वह एक मैच में रन आउट हुआ और उसके बाद बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद ही क्षेत्ररक्षकों के हाथों में चली गयी।’’

यह भी पढ़ें: पंचायत-निकाय चुनाव के लिए आरक्षण, 27 की बजाय 35 फीसदी OBC आरक्षण देने की सिफारिश की तैयारी

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि कोहली पर थकान हावी है और उन्हें विश्राम की जरूरत है। बांगड़ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी।

यह भी पढ़ें: ई-गवर्नेंस मॉडल के साथ शुरू किए गए पांच नवाचारों की हालत खराब, आम जन को बेहतर सुविधाएं देने की गई थी पहल

राष्ट्रीय टीम के इस पूर्व बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से सब कुछ कर रहा है जो उसके नियंत्रण में है। वह अपनी फिटनेस और कौशल पर काम कर रहा है और अच्छे से विश्राम कर रहा है। वह दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे रहा है वह नियमित अंतराल पर विश्राम कर रहा है और आगे भी ऐसा करता रहेगा।’’

यह भी पढ़ें: सिम्स अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी, 30 अप्रैल के बाद ठप्प हो सकती है व्यवस्थाएं