लाहिड़ी फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन गोल्फ में कट में प्रवेश से चूके

लाहिड़ी फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन गोल्फ में कट में प्रवेश से चूके

  •  
  • Publish Date - January 30, 2021 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

सान डिएगो, 30 जनवरी ( भाषा ) भारत के अनुभवी गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी छह ओवर 78 के निराशाजनक स्कोर के साथ पीजीए टूर पर फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन के दूसरे दिन कट में प्रवेश से चूक गए ।

लाहिड़ी ने पहले दिन 68 का स्कोर किया था लेकिन दूसरे दिन सात बोगी और एक डबल बोगी किया । उनका कुल स्कोर दो ओवर 146 रहा और वह लगातार दूसरे सप्ताह कट में प्रवेश नहीं कर सके ।

बारिश, तेज हवाओं और फिर धूप के बीच खेले गए मुकाबले में नॉर्वे के विक्टर होवलैंड ने एक शॉट की बढत बना ली है ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर