कैम रान्ह (वियतनाम), 15 अप्रैल (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी शनिवार को यहां 20 लाख डॉलर ( लगभग 16.37 करोड़ रुपये) इनामी इंटरनेशनल सीरीज वियतनाम गोल्फ प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पांच अंडर 67 के शानदार स्कोर के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंच गये।
लाहिड़ी ने दो बोगी के मुकाबले सात बर्डी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इससे पहले दो दौर में 69-69 का कार्ड खेला था।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में हनी बैसोया (72) संयुक्त 46वें स्थान पर हैं, जबकि एसएसपी चौरसिया (71) और एस चिक्कारंगप्पा (72) दोनों संयुक्त 56वें स्थान पर हैं।
कार्तिक शर्मा (72) और वीर अहलावत (71) संयुक्त 62वें और करणदीप कोचर (72) संयुक्त 68वें स्थान पर हैं।
इससे पहले जीव मिल्खा सिंह, राशिद खान, शिव कपूर, खलिन जोशी, गगनजीत भुल्लर, विराज मदप्पा और ज्योति रंधावा कट से चूक गए थे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता