लेब्रुन, चेंग आई चिंग डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर में चैम्पियन बने

लेब्रुन, चेंग आई चिंग डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर में चैम्पियन बने

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 10:29 PM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 10:29 PM IST

मापुसा (गोवा), 28 जनवरी (भाषा) दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी फेलिक्स लेब्रुन और चीनी ताइपे की चेंग आई चिंग ने रविवार को यहां विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) स्टार कंटेंडर गोवा में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब जीते।

फ्रांस के खिलाड़ी लेब्रुन ने पहले दो गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए रोमांचक पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी हुगो कालडेरानो को 4-2 (9-11, 9-11, 13-11, 11-0, 15-13, 11-7) से हराया।

पिछले साल उप विजेता रहीं चेंग आई चिंग को महिला एकल फाइनल में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने जर्मनी की निना मिटेलहैम को सीधे गेम में 4-0 (11-8, 11-8, 17-15, 11-6) से पराजित किया।

टूर्नामेंट में 41 से ज्यादा भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। युवा श्रीजा अकुला महिला एकल में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची जो भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ नतीजा रहा।

मिश्रित युगल का खिताब दक्षिण कोरिया की शिन युबिन और लिम जोंघून की जोड़ी के नाम रहा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द