लोरेंजो सोनेगो ने स्टुटगार्ट ओपन में गत चैंपियन बेरेटिनी को हराया

लोरेंजो सोनेगो ने स्टुटगार्ट ओपन में गत चैंपियन बेरेटिनी को हराया

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 09:03 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 09:03 PM IST

स्टुटगार्ट, 12 जून (एपी) इटली के लोरेंजो सोनेगो ने सोमवार को यहां स्टुटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हमवतन और गत चैंपियन मातियो बेरेटिनी को हराकर बाहर कर दिया।

सोनेगो ने बेरेटिनी के खिलाफ सीधे सेट में 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की और बेरेटिनी के ग्रास कोर्ट पर लगातार नौ मैच जीतने के क्रम को भी तोड़ दिया।

बेरेटिनी दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी सोनेगो के खिलाफ पूरे मैच के दौरान जूझते रहे। सोनेगो ने सभी छह ब्रेक प्वाइंट बचाए।

अन्य मुकाबलों में लोरेंजो मुसेटी ने क्रोएशिया के क्वालीफायर बोर्ना गोजो को 7-6, 6-3 से हराया जबकि जिरी लेचेका ने मार्कोस गिरोन को 4-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द