मैड्रिड, 19 जनवरी (भाषा) मैड्रिड लगातार तीसरे वर्ष ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स’ की मेजबानी करेगा। आयोजकों ने सोमवार को यह घोषणा की।
पिछले साल की तरह यह पुरस्कार समारोह 20 अप्रैल को सिबेल्स पैलेस में आयोजित किया जाएगा।
आयोजकों ने बयान में कहा, ‘‘मैड्रिड ने 2024 में पहली बार लॉरियस पुरस्कारों की मेजबानी की थी और उसके बाद शहर को ‘लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड’ से बहुत फायदा हुआ।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘2026 में होने वाले पुरस्कार समारोह में एक बार फिर खेलों से जुड़े दिग्गजों के साथ मनोरंजन, संस्कृति और फैशन जगत की कुछ बड़ी हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी। सात प्रमुख श्रेणियों में से प्रत्येक में विजेता रहने वाले को प्रतिष्ठित लॉरियस प्रतिमा प्रदान की जाएगी।’’
मैड्रिड समुदाय की प्रमुख इसाबेल डियाज़ आयुसो ने कहा कि वह अपने शहर में खेलों से परिपूर्ण वर्ष की प्रतीक्षा कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैड्रिड खेलों का हमेशा स्वागत करता रहा है क्योंकि यह उन साझा मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है जिससे हम सभी को लाभ होता है।’’
मैड्रिड के मेयर जोस लुइस मार्टिनेज अल्मेडा ने कहा, ‘‘मैड्रिड को गर्व है कि ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स’ एक बार फिर यहां आयोजित किए जा रहे हैं। हम एक ऐसा शहर हैं जो खेल और खिलाड़ियों से प्यार करता है।’’
भाषा
पंत
पंत