मलेशिया, नीदरलैंड ने पुरुष जूनियर विश्व कप में जीत से शुरुआत की

मलेशिया, नीदरलैंड ने पुरुष जूनियर विश्व कप में जीत से शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 02:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 02:46 PM IST

मदुरै, 29 नवंबर (भाषा) मलेशिया और नीदरलैंड ने शनिवार को यहां पूल ई के मैचों में क्रमश: ऑस्ट्रिया और इंग्लैंड को हराकर एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।

मलेशिया ने दिन के पहले मैच में ऑस्ट्रिया को 5-1 से जबकि नीदरलैंड ने इंग्लैंड को 5-3 से हराया।

मलेशिया के लिए दानिश खैरिल (56वें ​​और 57वें मिनट) ने दो जबकि हैरिस उस्मान (28वें मिनट), एडम जोहरी (47वें मिनट) और नवीनेश पनिकर (55वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

ऑस्ट्रिया का एकमात्र गोल 56वें ​​मिनट में जूलियन कैसर ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया।

इससे पहले नीदरलैंड की इंग्लैंड पर जीत में जान वैनट लैंड (दूसरे और 49वें मिनट) ने दो मैदानी गोल करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अलावा कैस्पर वैन डेर वीन (26वें मिनट) ने भी एक मैदानी गोल किया, जबकि जोप्पे वोलबर्ट (39वें मिनट) ने पेनल्टी स्ट्रोक पर और डैनिलो ट्राइलिंग (54वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके नीदरलैंड की जीत सुनिश्चित की।

इंग्लैंड के लिए गोल कैडेन ड्रेसी (11वें), माइकल रॉयडेन (29वें) और जॉर्ज फ्लेचर (49वें) ने किए।

भाषा

पंत नमिता

नमिता