शुभंकर एक शॉट से कट से चूके

शुभंकर एक शॉट से कट से चूके

  •  
  • Publish Date - February 6, 2021 / 02:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

केइक (सऊदी अरब), छह फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा दूसरे दौर में दो ओवर 72 का कार्ड कर सऊदी इंटरनेशनल प्रतियोगिता में एक शॉट से कट हासिल करने से चूक गये।

पहले दौर में एक अंडर 69 का स्कोर बनाने वाले शुभंकर दूसरे दौर में इस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे। उनका कुल स्कोर एक ओवर 141 रहा जो कट से एक अधिक था।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी डस्टिन जॉनसन तीन दौर के खेल के बाद 13 अंडर (67, 64, 66) के स्कोर के साथ दो शॉट की बढत से शीर्ष पर है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता