माटियो बेरेटिनी चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटे

माटियो बेरेटिनी चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटे

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 04:07 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 04:07 PM IST

पेरिस, 22 मई (एपी) इटली के टेनिस खिलाड़ी माटियो बेरेटिनी ने चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया है और आयोजकों ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्य ड्रॉ में उनकी जगह किसी ‘लकी लूजर’ को शामिल किया जाएगा।

रोलां गैरां में रविवार से क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम शुरू होगा।

पिछले हफ्ते इटैलियन ओपन के तीसरे दौर में कैस्पर रूड के खिलाफ 28वीं रैंकिंग के बेरेटिनी ‘रिटायर’ हो गए थे।

पेट की चोट के कारण वह दो हफ्ते पहले मैड्रिड में जैक ड्रेपर के खिलाफ तीसरे दौर के मैच से हट गए थे।

बेरेटिनी 2021 में विम्बलडन में उप विजेता रहे थे लेकिन इसके बाद से वह चोटों से जूझते रहे हैं। पिछले साल पैर की चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गए थे। वह 2019 अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे और उनके नाम 10 करियर खिताब हैं।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर