मेहता और आडवाणी क्वार्टर फाइनल में, चावला बाहर

मेहता और आडवाणी क्वार्टर फाइनल में, चावला बाहर

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 08:07 PM IST

मनामा (बहरीन), 23 जुलाई (भाषा) भारत के दूसरे वरीय आदित्य मेहता ने पाकिस्तान के अहसान रमजान के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए बुधवार को यहां आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

बेस्ट ऑफ सेवन फ्रेम के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेहता 2-3 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने अगले दो फ्रेम जीतकर मुकाबला 4-3 से अपने नाम किया।

मेहता क्वार्टर फाइनल में हमवतन मनन चंद्रा से भिड़ेंगे जिन्होंने कतर के अहमद सैफ को 4-2 से हराया।

गत चैंपियन कमल चावला को हालांकि 3-2 की बढ़त बनाने के बावजूद राउंड ऑफ 32 मुकाबले में हांगकांग चीन के फुंग क्वोक वेई के खिलाफ 3-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रीय चैंपियन पारस गुप्ता और पंकज आडवाणी भी अंतिम आठ में जगह बना चुके हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता