राष्ट्रीय चयन ट्रायल में जीते मेहुली, अनीश और गंगा

राष्ट्रीय चयन ट्रायल में जीते मेहुली, अनीश और गंगा

  •  
  • Publish Date - February 25, 2024 / 06:42 PM IST,
    Updated On - February 25, 2024 / 06:42 PM IST

भोपाल, 25 फरवरी (भाषा) भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाले निशानेबाज पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष और हरियाणा के अनीश भानवाला ने रविवार को यहां राष्ट्रीय राइफल पिस्टल चयन ट्रायल के पहले फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके पहला स्थान हासिल किया।

सेना के निशानेबाज गंगा सिंह ने भी पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में पहला स्थान हासिल किया।

क्वालीफाइंग में 631.5 अंक बनाकर अंतिम आठ में जगह बनाने वाली मेहुली फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी आशी चौकसी को 0.1 अंक से हराकर पहले स्थान पर रही। उन्होंने 251.6 अंक बनाए। पंजाब की जसमीन कौर तीसरे स्थान पर रही।

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनीश ने फिर से अपना दबदबा बनाया और 40 शॉट के फाइनल में 32 अंक बनाकर सेना के गुरमीत सिंह (29) और राजस्थान के भवेश शेखावत (22) को पीछे छोड़ा।

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में गंगा सिंह ने फाइनल में 458.5 अंक बनाकर स्थानीय खिलाड़ी गोल्डी गुर्जर को 4.1 के बड़े अंतर से पीछे छोड़ा। नौसेना के सौरव गोरख तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर