एनआईएस पटियाला में पुरूष मुक्केबाज और सहयोगी स्टाफ कोरोना संक्रमण से उबरे

एनआईएस पटियाला में पुरूष मुक्केबाज और सहयोगी स्टाफ कोरोना संक्रमण से उबरे

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 02:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल ( भाषा ) पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान में पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाये गए भारतीय पुरूष टीम के मुक्केबाज और सहयोगी स्टाफ संक्रमण से उबर चुके हैं ।

मुख्य कोच सी ए कुटप्पा समेत 12 लोग मार्च के आखिरी सप्ताह में कोरोना संक्रमित पाये गए थे । उन्हें पृथकवास में रखा गया था । इनमें एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक कुमार और नवीन बूरा शामिल थे ।

कुटप्पा ने बताया ,‘‘ सोमवार को हमारा टेस्ट हुआ और रिपोर्ट नेगेटिव आई है । अब हम पूरी तरह से उबर चुके हैं ।’’

भारतीय खेल प्राधिकरण ने एलीट अभ्यास केंद्रों पर 313 टेस्ट कराये थे । कोरोना पॉजिटिव पाये गए मुक्केबाजों में से एक भी ओलंपिक जाने वाला मुक्केबाज नहीं था ।

अभी तक नौ भारतीय मुक्केबाज तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं जिनमें पांच पुरूष और चार महिलायें शामिल हैं । अब उन्हें दिल्ली में 21 से 31 मई तक एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेना है ।

भाषा

मोना

मोना