प्लेइंग इलेवन से बाहर हुआ दिग्गज तेज गेंदबाज, कहा- मेरे लिए ये कोई नई बात नहीं है…

प्लेइंग इलेवन से बाहर हुआ दिग्गज तेज गेंदबाज, कहा- मेरे लिए ये कोई नई बात नहीं है...! Mitchell Starc Ruled out From Playing 11

  •  
  • Publish Date - June 27, 2023 / 01:23 PM IST,
    Updated On - June 27, 2023 / 01:39 PM IST

500 people joined BJP

लंदन: Mitchell Starc Ruled out From Playing 11 एशेज श्रृंखला के शुरूआती मुकाबले से हुई अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि उन्हें इस टीम में सबसे ज्यादा बाहर होने की आदत है, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए एकादश में चयन होने वह चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, जिसे मेहमान टीम ने दो विकेट से जीता था।

Read More: GHKPM: विराट करेंगे सई से शादी, आखिरी समय में लिए गए फैसले से शॉक्ड रह गए फैंस 

Mitchell Starc Ruled out From Playing 11 स्टार्क ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंग्लैंड आकर अब मुझे इसकी आदत हो गई है। यह टीम की मानसिकता है, पिछले दौरे पर भी ऐसा ही हुआ था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं काफी समय से टीम में हूं, कई बार बाहर हुआ हूं। शायद इस टीम से मैं सबसे ज्यादा बार बाहर होने वाला खिलाड़ी हूं। इसलिए यह मेरे लिए कोई नयी बात नहीं है। यह शायद आखिरी बार भी नहीं होगा।’’

Read More: राजधानी के इस इलाके में सजा था जिस्म का बाजार, नाजारा देख पुलिस भी रह गई दंग, चार युवती और एक युवक गिरफ्तार

उन्होंने गुरुवार से शुरू होने वाले लॉर्डस टेस्ट के लिए टीम में वापसी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘टीम के संदर्भ में मुझे किसी भी तरह (लॉर्ड्स के लिए चयन के बारे में) का कोई संकेत नहीं मिला है। जब तक चयनकर्ता निर्णय नहीं ले लेते तब तक मैं भी आपकी तरह अनुमान ही लगा सकता हूं।’’

Read More: ‘गुप्तांग को दबोचना हत्या की कोशिश नहीं’ हाई कोर्ट ने बदल दिया निचली अदालत का फैसला, दोषी को दी राहत

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास इस गेंदबाजी समूह में जगह बनाने के लिए अलग तरह का कौशल है। ऐसे में जब भी मुझ मौका मिलेगा तो मैं अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहूंगा। अगर इस सप्ताह मौका नहीं मिला तो मैं हेडिंग्ले के लिए तैयार रहूंगा।’’

Read More: सिद्धू के बेटे करण ने इनायत से की गंगा किनारे सगाई, जानें कौन है कांग्रेस नेता की होने वाली बहू 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक