मेघालय में निशानेबाजी खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

मेघालय में निशानेबाजी खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 10:34 PM IST

शिलांग, आठ जुलाई (भाषा) मेघालय में निशानेबाजी खेल के बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए मंगलवार को यहां एक त्रिपक्षीय सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

एमओयू पर भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई), मेघालय निशानेबाजी संघ और मेघालय सरकार के खेल विभाग के बीच हस्ताक्षर किए गए।

एमओयू पर एनआरएआई के महासचिव के सुल्तान सिंह, मेघालय निशानेबाजी संघ के अध्यक्ष जॉन एफ खर्शिंग और राज्य खेल विभाग के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा और एनआरएआई के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

भाषा सुधीर

सुधीर