मुंबई सिटी एफसी ने मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहोऊ से करार किया

मुंबई सिटी एफसी ने मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहोऊ से करार किया

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 09:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने गुरूवार को मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहोऊ से दो साल का करार किया।

बत्तीस साल के इस खिलाड़ी ने अपना करियर इतिहाद खेमिसेत से शुरू किया था और इसके बाद 2010 में मोगरेब तेतोयूआन से जुड़ गये थे। इसके बाद वह मोरक्को में राजा कासाब्लांका और एफयूएस रबाट के लिये खेले।

वह 2017 में एफसी गोवा से जुड़े और फिर तीन सत्र तक क्लब के साथ ही रहे जिसके दौरान क्लब ने 2019-20 आईएसएल लीग शील्ड और 2019 सुपर कप जीता।

क्लब द्वारा जारी बयान में जाहोऊ ने कहा, ‘‘मैंने भारत में तीन साल बिताये और मेरा मानना है कि अभी काफी कुछ बचा है। जब मैंने मुंबई सिटी में प्रबंधन से बात की तो मुझे लगा कि मैं इसी क्लब से जुड़ना चाहूंगा जहां मेरे पास फिर से कोच सर्गियो लोबेरा के साथ जुड़ने का मौका था। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर