मुश्ताक अली ट्राफी : तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 12 रन से हराया

मुश्ताक अली ट्राफी : तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 12 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - November 4, 2021 / 05:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

लखनऊ, चार नवंबर (भाषा) मौजूदा चैंपियन तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ए मैच में गुरुवार को यहां महाराष्ट्र को 12 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के 30 गेंदों पर 51 रन के बावजूद महाराष्ट्र की टीम तमिलनाडु के चार विकेट पर 167 रन के जवाब में छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी। महाराष्ट्र की तरफ से गायकवाड़ के अलावा नौशाद शेख ने 33 रन का योगदान दिया।

इससे पहले तमिलनाडु ने विजय शंकर (42), बी साई सुदर्शन (35) और एन जगदीशन (30) के उपयोगी योगदान से चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।

ग्रुप ए के अन्य मैचों में पंजाब ने अभिषेक शर्मा के आलराउंड खेल से पांडिचेरी को आठ विकेट से हराया। अभिषेक और सिद्धार्थ कौल के तीन – तीन विकेट की मदद से पंजाब ने पुडुच्चेरी को 106 रन पर आउट कर दिया। अभिषेक ने बाद में नाबाद 54 रन बनाये जिससे पंजाब ने 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।

एक अन्य मैच में ओडिशा से गोवा को चार विकेट से हराकर चार अंक हासिल किये। गोवा की टीम आठ विकेट पर 104 रन ही बना पायी। ओडिशा ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 107 रन बनाकर जीत दर्ज की।

भाषा

पंत मोना

मोना