मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट पुणे में अस्पताल बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट पुणे में अस्पताल बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 06:47 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड पुणे में 450 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

मैक्स हेल्थकेयर ने बताया कि यह अस्पताल पुणे के येरवदा में बनेगा। इसके अगले तीन साल में चालू होने की उम्मीद है। यह अस्पताल पश्चिमी भारत में कंपनी का चौथा अस्पताल होगा।

कंपनी ने कहा कि उसके निवेश में येरवदा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (वाईपीपीएल) में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का चरणबद्ध अधिग्रहण और अगले तीन वर्षों में अस्पताल का विकास शामिल है।

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा, ‘यह नया अस्पताल मरीजों को इस क्षेत्र में उन्नत चिकित्सा सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराएगा। पुणे में हमारी उपस्थिति मैक्स हेल्थकेयर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह देश के प्रमुख स्वास्थ्य सेवा बाजारों में विस्तार की हमारी दीर्घकालिक योजना के अनुरूप है।’

भाषा योगेश रमण

रमण