जैक फ्रेसर की जगह मुस्ताफिजूर रहमान दिल्ली टीम में

जैक फ्रेसर की जगह मुस्ताफिजूर रहमान दिल्ली टीम में

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 05:11 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के जैक फ्रेसर मैकगुर्क की जगह बांग्लादेश के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों के लिये टीम में शामिल गया ।

भारत पाक तनाव के बीच लीग स्थगित होने के बाद स्वदेश लौट चुके मैकगुर्क बाकी मैचों के लिये वापिस नहीं आयेंगे ।

फ्रेसर मैकगुर्क के नहीं खेलने से दिल्ली की टीम पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पहले छह मैच में औसत प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई । मिचेल स्टार्क के नहीं आने पर भी मुस्ताफिजूर डैथ ओवरों में काम आ सकते हैं ।

टीम ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को टीम में शामिल किया है । मैकगुर्क टाटा आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के लिये उपलब्ध नहीं होंगे ।’’

आईपीएल में 2016 में पदार्पण करने वाले मुस्ताफिजूर 2022 और 2023 सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेल चुके हैं ।

वहीं ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक ने लौटने की पुष्टि की है और वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से जुड़ेंगे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर