नडाल आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में

नडाल आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - January 19, 2022 / 12:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

मेलबर्न, 19 जनवरी (एपी) अपने रिकार्ड 21वें ग्रैंडस्लैम की कवायद में लगे राफेल नडाल ने बुधवार को यहां जर्मनी के क्वालीफायर यानिक हांफमैन को 6-2, 6-3, 6-4 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया।

छठी वरीयता प्राप्त नडाल शुरू से हावी हो गये। उनके पास तीसरे सेट के नौवें गेम में हांफमैन की सर्विस पर दो मैच प्वाइंट थे लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये।

इसके बाद अगले गेम में भी अपनी सर्विस पर उनके पास दो मैच प्वाइंट थे। हांफमैन के फोरहैंड बाहर मार देने से नडाल से दो घंटे 42 मिनट तक चला यह मैच अपने नाम किया।

नडाल को ब्रेक प्वाइंट के 16 मौके मिले जिनमें से चार में उन्होंने अंक बनाये। दो बार उनके खिलाफ भी ब्रेक प्वाइंट के मौके आये जिन्हें उन्होंने बचा दिया।

पैंतीस वर्षीय नडाल तथा रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के नाम पर पुरुष एकल में 20 खिताब का रिकार्ड है। फेडरर चोटिल होने जबकि जोकोविच निर्वासित किये जाने के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल रहे हैं।

एपी

पंत

पंत