नडाल चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से हटे

नडाल चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से हटे

  •  
  • Publish Date - January 7, 2024 / 03:51 PM IST,
    Updated On - January 7, 2024 / 03:51 PM IST

मेलबर्न (आस्ट्रेलिया), सात जनवरी (एपी) राफेल नडाल ने चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से हटने का फैसला किया जबकि उन्होंने 12 महीने तक खेल से बाहर रहने के बाद वापसी में केवल एक ही टूर्नामेंट खेला था।

नडाल ने कहा कि उन्हें अपने सर्जरी हुए कूल्हे की चिंता है क्योंकि शुक्रवार को ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले के तीसरे सेट में उन्हें ‘मेडिकल टाइम आउट’ लेना पड़ा था जिसमें वह जोर्डन थाम्पसन से हार गये थे।

इस 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ने कहा था कि उन्हें शुरू में ‘टेंडन मुद्दे’ के बजाय यह मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या लगी थी। पिछले साल इसी दौरान उन्हें ‘टेंडन’ की समस्या से काफी दर्द झेलना पड़ा था।

लेकिन उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मेलबर्न से आने के बाद हुए स्कैन में पता चला है कि उनकी मांसपेशी में एक छोटा सा घाव है और इसके उपचार के लिए वह वापस स्पेन जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय मैं उच्चतम स्तर के पांच सेट के मैच में हिस्सा लेने के लिए तैयार नहीं हूं। ’’

आस्ट्रेलियाई ओपन 14 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होगा।

एपी नमिता पंत

पंत