नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल शनिवार को टैम्पेरे ओपन के सेमीफाइनल में साशा गुएमार्ड वेनबर्ग से हारकर सत्र के अपने पहले चैलेंजर-स्तर के फाइनल से चूक गए।
रैंकिंग में 306वें स्थान पर काबिज नागल क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में अपने से 57 पायदान नीचे काबिज फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी वेनबर्ग से 5-7, 2-6 से हार गए।
नागल ने इस तरह 2025 के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की। वह इस महीने की शुरुआत में इटली में एक प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द