नीरज चोपड़ा ने लुसाने डाइमंड लीग में हिस्सा लेने की पुष्टि की

नीरज चोपड़ा ने लुसाने डाइमंड लीग में हिस्सा लेने की पुष्टि की

  •  
  • Publish Date - August 17, 2024 / 06:06 PM IST,
    Updated On - August 17, 2024 / 06:06 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) भारत के दोहरे ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार को 22 अगस्त को लुसाने में होने वाली आगामी डाइमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पुष्टि की।

लंबे समय से ग्रोइन की चोट से परेशान नीरज ने हाल में संपन्न पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था। तीन साल पहले उन्होंने तोक्यो खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

नीरज ने वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैंने अंतत: 22 अगस्त को होने वाली लुसाने डाइमंड लीग में हिस्सा लेने का फैसला किया है।’’

आठ अगस्त को ओलंपिक के भाला फेंक फाइनल के बाद कुछ दिन व्यस्त रहने के बाद नीरज ने स्विटजरलैंड में ट्रेनिंग शुरू कर दी है और चोट के बावजूद सत्र को बेहतर तरीके से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ब्रुसेल्स में 13-14 सितंबर को होने वाली सत्रांत डाइमंड लीग के बाद नीरज अपनी ग्रोइन की चोट को लेकर में डॉक्टरों से परामर्श लेंगे और सर्जरी सबसे संभावित विकल्प है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द