न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने पाकिस्तान के पांच विकेट 125 रन पर निकाले

न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने पाकिस्तान के पांच विकेट 125 रन पर निकाले

न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने पाकिस्तान के पांच विकेट 125 रन पर निकाले
Modified Date: January 6, 2023 / 03:15 pm IST
Published Date: January 6, 2023 3:15 pm IST

कराची, छह जनवरी ( एपी ) न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन शुक्रवार को पाकिस्तान के पांच विकेट 125 रन पर निकाल दिये ।

आफ स्पिनर माइकल ब्रासवेल ने बाबर आजम और शान मसूद को छह गेंद के भीतर पवेलियन भेजा । इसके बाद ईश सोढी ने इमामुल हक को बोल्ड किया । पाकिस्तान को अभी भी अधिकतम 55 ओवर में 194 रन बनाने हैं ।

चार साल बाद टीम में वापसी करने वाले सरफराज अहमद 29 रन बनाकर और सऊद शकील 16 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

 ⁠

पहले सत्र का खेल जुमे की नमाज के कारण ढाई घंटे तक चला ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में