लिवरपूल, छह सितंबर (भाषा) भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में एकतरफा जीत के साथ शनिवार को आगे बढ़ने में सफल रही जबकि तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अनुभवी लवलीना का सफर हार के साथ खत्म हुआ।
चोट से वापसी कर रही दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ने महिलाओं की 51 किग्रा भारवर्ग में अमेरिका की जेनिफर लोजानो को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से आसानी से हराया।
लवलीना बोरगोहेन की चोट से वापसी हालांकि निराशाजनक रही। महिलाओं की 75 किग्रा वर्ग में अपने पहले मुकाबले में ही तुर्की की बुसरा इसिलदार के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।
पुरुष वर्ग में भी भारतीय खेमे को निराशा हाथ लगी जब दो बार के विश्व कप पदक विजेता और पदार्पण कर रहे हितेश गुलिया 70 किग्रा वर्ग में हारकर बाहर हो गए। तीसरी वरीयता प्राप्त गुलिया को नीदरलैंड के बोस फिन रॉबर्ट के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल ने शुक्रवार रात पुरुषों की 90 किग्रा से अधिक भार वर्ग की शुरुआती बाउट में आयरलैंड के मार्टिन क्रिस्टोफर मैकडोनाग को हराकर अपने अभियान का अच्छा आगाज किया। उन्होंने 4-1 से खंडित फैसले से जीत हासिल कर अंतिम 16 में जगह बनाई।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता