India Upcoming Matches: | Source : BCCI
नई दिल्लीः India Upcoming Matches: भारत ने द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन 4 विकेट लेकर 6 रन से मैच जीत लिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। सोमवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और 4 विकेट बाकी थे। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी। इसी के साथ ही अब भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा भी खत्म हो गया है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल उठ रहे होंगे कि अब भारतीय टीम कौन से देश के दौरे पर जाने वाली है। तो चलिए जानते हैं इस खबर के जरिए..
India Upcoming Matches: भारत का अगस्त में शेड्यूल बांग्लादेश टीम के साथ तय था, जहां 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। लेकिन बीसीसीआई और बीसीबी ने इस सीरीज को स्थगित कर दिया, अब ये सीरीज अगले साल होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से इच्छा जाहिर की है कि दोनों देशों के बीच अगस्त में वनडे और टी20 सीरीज खेली जाए। अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन एशिया कप से पहले एक महीने तक कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलने से टीम इंडिया को नुकसान भी हो सकता है।
एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मुकाबला रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में रविवार (21 सितंबर) को सुपर 4 मैच में फिर से उनके आमने-सामने होने की उम्मीद है। भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को UAE, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा।
भारतीय टीम का घरेलू कैलेंडर अक्टूबर में होगा, जहां वह वेस्टइंडीज के साथ अहमदाबाद (2 से 6 अक्टूबर 2025) और नई दिल्ली (10 से 14 अक्टूबर 2025) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक तीन वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे की समाप्ति बाद घरेलू मैदान पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से नवंबर-दिसंबर में दो टेस्ट मैच (कोलकाता और गुवाहाटी में), तीन वनडे मैच (रांची, रायपुर और विजाग) खेलेगी। उसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी टीम से कटक, नई चंडीगढ़, धर्मशाला और लखनऊ में 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगी।