दुबईः टी20 वर्ल्ड कप 2021के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) की टक्कर होगी। यह मुकाबला रोचक रहने की उम्मीद है. लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में आईसीसी इवेंट के नॉकआउट मैचों में पिछले दो सालों में दूसरी बार न्यूजीलैंड-इंग्लैंड की टक्कर होगी। इस मैच के लिए टॉस हो गई है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी करेंगी।