पाक ने इमाम का विकेट गंवाया, चार विकेट पर 224 रन बनाए |

पाक ने इमाम का विकेट गंवाया, चार विकेट पर 224 रन बनाए

पाक ने इमाम का विकेट गंवाया, चार विकेट पर 224 रन बनाए

:   Modified Date:  January 4, 2023 / 02:46 PM IST, Published Date : January 4, 2023/2:46 pm IST

कराची, चार जनवरी (एपी) सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक लगातार दूसरी बार शतक से चूक गए जिसके बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को लंच तक चार विकेट पर 224 रन बनाए।

पिछले हफ्ते ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में 96 रन बनाने वाले इमाम ने न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को कैच थमाया। मैदानी अंपायर ने इमाम को नॉट आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर पता लगा कि गेंद बल्ले से छूकर विकेटकीपर के हाथों में पहुंची थी।

सुबह के सत्र में पाकिस्तान ने सिर्फ यही एक विकेट गंवाया। कल खाता खोलने के लिए 42 गेंद लेने वाले सऊद शकील लंच के समय 43 जबकि सरफराज अहमद 27 रन बनाकर खेल रहे थे।

पाकिस्तान की टीम अब भी न्यूजीलैंड से 225 रन से पीछे है जिसने मैट हेनरी और ऐजाज पटेल के बीच अंतिम ओवर की शतकीय साझेदारी की बदौलत 449 रन बनाए थे।

तेज गेंदबाजों साउथी और हेनरी ने सुबह के सत्र में किफायती गेंदबाजी की। दोनों ने 11 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किए।

पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 154 रन से की। इमाम ने हेनरी की दिन की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन साउथी ने उन्हें आउट कर दिया। इमाम ने चार घंटे से अधिक की अपनी पारी में 165 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का मारा।

इमाम ने शकील के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की।

एपी

सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)