PAK Vs AFG T20I Tri-Series Highlights: क्रिकेट के इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ अफगानिस्तान के नाम! महज इतने रन पर ढेर हो गई पूरी टीम, पाकिस्तान ने मारी बाजी
पाकिस्तान ने शारजाह में खेले गए T20 ट्राई सीरीज फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। मोहम्मद नवाज की हैट्रिक और पांच विकेट हॉल ने अफगानिस्तान को 66 रनों पर समेट दिया, जो T20I टूर्नामेंट फाइनल में सबसे कम स्कोर है। यह हार अफगानिस्तान के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड बन गई।
PAK Vs AFG T20I Tri-Series Highlights. Image Source- CricTracker.com
- पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रनों से हराकर T20I ट्राई सीरीज 2025 का खिताब जीता।
- अफगानिस्तान की टीम मात्र 66 रनों पर ऑलआउट हो गई।
- मोहम्मद नवाज ने पहली बार T20I में हैट्रिक और कुल 5 विकेट लिए।
PAK Vs AFG T20I Tri-Series Highlights: पाकिस्तान ने शारजाह स्टेडियम में खेले गए T20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 75 रनों के बडे अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई और उनकी टीम महज 66 रनों पर ढेर हो गई। ये T20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में किसी भी टीम का अब तक का सबसे कम स्कोर है। इस शर्मनाक हार के साथ अफगानिस्तान ने नॉर्वे का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। नॉर्वे की टीम साल 2024 में जर्सी के खिलाफ 69 रनों पर सिमट गई थी।
T20I फाइनल में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड
- 66 रन – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, T20 ट्राई सीरीज 2025
- 69 रन – नॉर्वे बनाम जर्सी, वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2024
- 71 रन – आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान, डेजर्ट T20 चैलेंज 2017
मोहम्मद नवाज का जलवा
PAK Vs AFG T20I Tri-Series Highlights: इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज हीरो बनकर उभरे। नवाज ने न केवल बल्ले से योगदान दिया बल्कि अपनी गेंदबाजी से अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने पहली बार T20I में न केवल पांच विकेट लिया, बल्कि एक हैट्रिक भी अपने नाम की। नवाज ने दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई को लगातार तीन गेंदों में पवेलियन भेजकर इतिहास रच दिया। वो T20I में पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पांचवें गेंदबाज बने। उनकी शानदार गेंदबाजी ने अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया और उनकी पारी को 15.5 ओवर में सिमट गई।
पाकिस्तान ने रखा था 142 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और उनके साथी गेंदबाजों ने शुरुआत में रनों पर अंकुश लगाने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दबाव को झेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान सलमान आगा ने 24, फखर जमां ने 27 और मोहम्मद नवाज ने 25 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी अफगानी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। पिच पर तेजी से टर्न ले रही गेंदों के सामने अफगान बल्लेबाज बेबस नजर आए और पूरी टीम 66 रनों पर सिमट गई।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी क्यों बिखरी?
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इस मुकाबले में पूरी तरह से बिखर गई। उनके बल्लेबाजों के पास पाकिस्तानी स्पिनरों खासकर मोहम्मद नवाज की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। पिच से मिल रही टर्न और उछाल ने अफगान बल्लेबाजों को शॉट खेलने में मुश्किलें पैदा की। आमतौर पर राशिद खान अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए।

Facebook



