पलक और पारुल की भारतीय महिला बैडमिंटन जोड़ी ने पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया

पलक और पारुल की भारतीय महिला बैडमिंटन जोड़ी ने पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया

  •  
  • Publish Date - May 21, 2021 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) पलक कोहली और पारुल परमार की महिला युगल जोड़ी शुक्रवार को तोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई कर इन खेलों में जगह बनाने वाली भारत की पहली बैडमिंटन जोड़ी बन गयी।

कोविड-19 महामारी के कारण लागू यात्रा प्रतिबंध के कारण 18 वर्षीय पलक और अनुभवी पारुल ‘स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल’ टूर्नामेंट (11-16 मई) में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकीं थी। इस खेल का वैश्विक संचालन करने वाली संस्था बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को ओलंपिक में उनके क्वालीफाई करने की सूचना दी।

पलक और पारूल की जोड़ी ने महिला युगल के पैरा-बैडमिंटन के एलएलतीन-एसयूपांच वर्ग में क्वालीफिकेशन हासिल किया। इस वर्ग को पहली बार पैरालंपिक में शामिल किया गया है।

तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे कम उम्र की पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी पलक ने कहा, ‘‘ हमें आज आधिकारिक सूचना मिली और मैं यह खबर सुनकर खुश हूं।’’

इस जोड़ी को विश्व रैंकिंग में छठा स्थान हासिल है। बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग की शीर्ष छह जोड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। स्पेनिश ओपन के पूरा होने के बाद रैंकिंग जारी की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में हम आगे बढ़ने के लिए काफी मेहनत कर रहे है। महामारी के दौरान भी हमने गौरव खन्ना सर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण जारी रखा और अपने ध्यान को कभी भटकने नहीं दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में आभारी हूं कि हम पैरालंपिक पदक जीतने के प्रयास में पहली बाधा को दूर करने में सफल रहे हैं। हमने अब अपना लक्ष्य पोडियम (शीर्ष तीन स्थान) निर्धारित किया है और हमें अपनी सारी ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पित करनी होगी।’’

एसएलतीन-एसएलपांच महिला युगल के बाद पलक को एसयूपांच एकल वर्ग में ओलंपिक टिकट सुनिश्चित होने का इंतजार है। वह विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं।

भाषा आनन्द आनन्द सुधीर

सुधीर