पंकज आडवाणी ने प्री क्वार्टरफाइनल में स्पर्श फेरवानी को हराया

पंकज आडवाणी ने प्री क्वार्टरफाइनल में स्पर्श फेरवानी को हराया

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 06:55 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 06:55 PM IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) भारत के अनुभवी और स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने बृहस्पतिवार को यहां एनएससीआई ऑल इंडिया बॉल्क्लाइन स्नूकर प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 मैच में स्पर्श फेरवानी पर 5-1 से जीत दर्ज की।

वहीं 22 वर्षीय दिग्विजय कादियान ने अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए श्रीकृष्ण सूर्यनारायणन पर 6-3 से जीत दर्ज की।

एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौरव कोठारी ने ध्वज हरिया को 6-1 से हराया जबकि हिमांशु जैन ने शोएब खान को 6-0 से मात दी।

भाषा नमिता मोना

मोना