पटना ने बेंगलुरू को हराया, जयपुर ने तमिल थलाइवाज को बराबरी पर रोका

पटना ने बेंगलुरू को हराया, जयपुर ने तमिल थलाइवाज को बराबरी पर रोका

  •  
  • Publish Date - January 16, 2022 / 10:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

बेंगलुरु, 16 जनवरी (भाषा) पटना पाइरेट्स ने अपने डिफेंडरों के शानदार खेल के दम पर रविवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में बेंगलुरु बुल्स को 38-31से हराया।

दिन के एक अन्य मैच में तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया।

पटना के डिफेंडर सुनील ने नौ अंक बनाये जबकि रेडर सचिन ने आठ और गुमान सिंह ने सात अंक का योगदान दिया। बेंगलुरु बुल्स के लिए कप्तान पवन सहरावत ने 10 अंक जुटाये।

पटना के डिफेंडरों ने 24 में से 17 ‘टैकल’ सफलतापूर्वक कर बेंगलुरु के रेडरों को परेशान किया।

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम शुरुआती हाफ में 17-13 से आगे थी लेकिन तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए स्कोर को 31-31 से बराबर कर दिया।

मैच के आखिरी मिनट में हालांकि थलाइवाज की टीम के पास दो अंक की बढ़त थी लेकिन उनके रेडर मंजीत की गलती से जयपुर को सुपर टैकल का मौका मिला और जयपुर ने दो अंक हासिल कर स्कोर बराबर कर दिया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता