पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को टाईब्रेकर में 6-4 से हराया

पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को टाईब्रेकर में 6-4 से हराया

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 10:09 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 10:09 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) पटना पाइरेट्स ने बृहस्पतिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में निर्धारित समय में 38-38 की बराबरी के बाद हुए टाईब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को 6-4 से शिकस्त दी।

अयान लोहचाब ने सुपर 10 से बढ़त बनाई और नवदीप ने चार टैकल में योगदान दिया।

टाईब्रेकर में मंदीप कुमार के दो अंक के रेड का अहम योगदान रहा।

बेंगलुरु के लिए अलीरेजा का नौंवा सुपर 10 भी टीम के काम नहीं आ सका।

पटना पाइरेट्स ने हाफ टाइम तक 16-13 के स्कोर से तीन अंक की बढ़त बनाई हुई थी लेकिन मुकाबला 38-38 से बराबर रहा जिससे फैसला टाईब्रेकर से हुआ।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर