पीसीबी ने त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने के लिए बांग्लादेश बोर्ड का निमंत्रण ठुकराया

पीसीबी ने त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने के लिए बांग्लादेश बोर्ड का निमंत्रण ठुकराया

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 12:59 PM IST

कराची, 14 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दिसंबर में श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में हिस्सा लेने के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निमंत्रण को ठुकरा दिया है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीबी अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी करना चाहता था, लेकिन खिलाड़ियों के कार्यभार को नियंत्रित करने के लिए पीसीबी को इस प्रस्ताव को ठुकराना पड़ा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने पहले ही बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी हारिस रऊफ, शादाब खान को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भाग लेने के लिए एनओसी की अनुमति दे दी है, जबकि फखर जमां जैसे कुछ अन्य खिलाड़ी एमिरेट्स इंटरनेशनल लीग में खेल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि दिसंबर और जनवरी में हालांकि पाकिस्तान की कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता नहीं थी लेकिन कुछ खिलाड़ियों को खासकर बिग बैश में भाग लेने की अनुमति देने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है।

भाषा आनन्द

आनन्द