बारिश के कारण खेल रुका, भारत के एक विकेट पर 43 रन

बारिश के कारण खेल रुका, भारत के एक विकेट पर 43 रन

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 02:45 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 02:45 PM IST

कैनबरा, 29 अक्टूबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद 19 रन बनाकर आउट हो गये जिससे भारत ने बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में लगातार बूंदाबांदी के कारण खेल रोके जाने तक पांच ओवर में एक विकेट पर 43 रन बना लिये थे।

अभिषेक को नाथन एलिस ने आउट किया। उन्होंने अपनी पारी ने चार चौके लगाए। बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब कप्तान सूर्यकुमार यादव आठ और उप कप्तान शुभमन गिल 16 रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।

भाषा

पंत

पंत