शतरंज ओलंपियाड के लिये 19 जून को मशाल रिले की शुरूआत करेंगे प्रधानमंत्री

शतरंज ओलंपियाड के लिये 19 जून को मशाल रिले की शुरूआत करेंगे प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - June 15, 2022 / 09:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

चेन्नई, 15 जून ( भाषा ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां जुलाई अगस्त में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिये पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन 19 जून को दिल्ली में करेंगे ।

ओलंपिक खेलों की तर्ज पर होने वाली यह रिले अब भविष्य में भी शतरंज ओलंपियाड में हमेशा आयोजित की जायेगी । विश्व शतरंज महासंघ ( फिडे ) इसकी घोषणा पहले ही कर चुका है ।

प्रधानमंत्री दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर रिले की शुरूआत करेंगे । अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी ।

एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर ने ट्वीट किया ,‘‘ शतरंज ओलंपियाड की पहली मशाल रिले की शुरूआत कोई और नहीं बल्कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 19 जून 2022 को आई जी स्टेडियम पर करेंगे ।’’

पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी रिले का हिस्सा होंगे ।

फिडे ने कहा था कि मशाल रिले हमेशा शतरंज के जनक भारत से शुरू होकर विभिन्न उपमहाद्वीपों से घूमती हुई मेजबान शहर पहुंचेगी । इस साल समयाभाव के कारण रिले सिर्फ भारत में ही आयोजित की जायेगी ।

शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक महाबलीपुरम में होगा । इसमें ओपन और महिला वर्ग में 187 देशों की रिकॉर्ड 343 टीमें भाग लेंगी ।

भाषा

मोना

मोना