प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता गोताखोर ने संजोया ओलंपिक में सोना जीतने का सपना

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता गोताखोर ने संजोया ओलंपिक में सोना जीतने का सपना

  •  
  • Publish Date - January 25, 2021 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

इंदौर, 25 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के 32 विजेताओं में शामिल गोताखोर पलक शर्मा का उत्साह कुलांचें भर रहा है और इंदौर की इस 13 वर्षीय किशोरी की आंखों में देश के लिए ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत कर उनकी पीठ थपथपाई। इस कार्यक्रम में पलक ने इंदौर से हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के बाद 13 वर्षीय गोताखोर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा सबसे बड़ा सपना ओलंपिक खेलों में अपने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।’

कोविड-19 के कारण शहर के स्विमिंग पूल अभी बंद हैं जिससे पलक का अभ्यास प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इस बात की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी मनीष सिंह ने एक स्थानीय स्विमिंग पूल को फिर शुरू कराने के निर्देश दिए जहां यह गोताखोर नियमित अभ्यास करती है।

पलक के पिता पंकज शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी ने आठ साल की उम्र से गोताखोरी में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि पलक वर्ष 2019 में गोताखोरी की एक एशियाई प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत चुकी है। इसके अलावा वह छह राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर विभिन्न वर्गों में 12 स्वर्ण पदक और चार रजत पदक अपने नाम कर चुकी है।

भाषा हर्ष अर्पणा नमिता

नमिता