(सुधीर उपाध्याय)
जोहानिसबर्ग, 23 जनवरी (भाषा) लुआन ड्रे प्रिटोरियस की अगुआई में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद हार्डस विलजोएन की धारदार गेंदबाजी से पार्ल रॉयल्स ने बृहस्पतिवार को यहां एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एलिमिनेटर में जोबर्ग सुपरकिंग्स को आसानी से 36 रन से हराकर प्रतियोगिता से बाहर करते हुए क्वालीफायर दो में जगह बनाई।
क्वालीफायर दो में अब रॉयल्स की टीम की भिड़ंत कल वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स ईस्टर्न केप से होगी और वह दो बार के पूर्व चैंपियन को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। सनराइजर्स की टीम अब तक तीनों सत्र में खिताबी मुकाबले में खेली है।
रॉयल्स के 211 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और विलजोएन (24 रन पर दो विकेट) तथा ओटनील बार्टमैन (47 रन पर दो विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी।
सुपरकिंग्स की ओर से कप्तान जेम्स विन्स ने सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि वियान मुल्डर ने 41 रन का योगदान दिया।
रॉयल्स की टीम इससे पहले प्रिटोरियस की 34 गेंद में पांच छक्कों और दो चौकों से 51 रन की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 210 रन बनाने में सफल रही। डैन लॉरेंस (36), सिकंदर रजा (35), सलामी बल्लेबाज काइल वेरेने (30) और ऐसा ट्राइब (नाबाद 30) ने भी टीम के लिए उपयोगी पारियां खेलीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में 14 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए।
तेज गेंदबाज विलजोएन ने दूसरे ओवर में नील टिमर्स (08) को बोल्ड किया जबकि ब्योर्न फोरटुइन (32 रन पर एक विकेट) ने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज रिवाल्डो मूनसामी को पगबाधा किया।
विलजोएन ने मैथ्यू डिविलियर्स (00) को फोरटुइन के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को तीसरा झटका दिया।
विन्स ने पांचवें ओवर में एनकोबानी मोकाएना पर चार चौके जड़े लेकिन बार्टमैन ने अगले ओवर में ल्युस डू प्लूई (10) को पगबाधा करके पावर प्ले के भीतर सुपरकिंग्स का स्कोर चार विकेट पर 40 रन कर दिया।
मुल्डर ने डैन लॉरेंस का स्वागत छक्के के साथ किया और फिर फोरटुइन की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।
विन्स ने बार्टमैन पर लगातार दो छक्कों के साथ रन गति में इजाफे की कोशिश की लेकिन अगले ओवर में मोकोएना की गेंद को चूककर बोल्ड हो गए।
सुपरकिंग्स के रनों का शतक 13वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन इसी ओवर में रजा ने डियान फॉरेस्टर (03) को पवेलियन भेजकर सुपरकिंग्स का स्कोर छह विकेट पर 103 रन किया।
मुल्डर और अकील हुसैन (20) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। मुल्डर ने मोकोएना पर दो चौके मारे जबकि हुसैन ने रजा पर छक्का जड़ा।
सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 85 रन की दरकार थी।
हुसैन ने विलजोएन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर रूबिन हरमैन को कैच दे बैठे।
मुल्डर भी अगले ओवर में बार्टमैन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर रजा को कैच दे बैठे जिससे टीम की जीत की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई।
इससे पहले सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद प्रिटोरियस और वेरेने ने रॉयल्स को तेज शुरुआत दिलाई।
वेरेने ने मुल्डर पर लगातार दो चौकों से खाता खोला जबकि प्रिटोरियस ने भी इस तेज गेंदबाज की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया।
वेरेने ने नांद्रे बर्गर पर भी छक्का और चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को विकेटों पर खेल गए। उन्होंने 15 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा।
प्रिटोरियस ने डुआन यानसेन का स्वागत लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ किया और फिर उनके अगले ओवर में भी दो छक्के मारे। डेनियल वोराल की गेंद पर एक रन के साथ उन्होंने 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए।
मुल्डर ने इससे पहले हरमैन (09) को भी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया।
जल्दी-जल्दी दो विकेट चटकाने के बावजूद सुपरकिंग्स की टीम रन गति पर अंकुश नहीं लगा पाई। लॉरेंस ने हुसैन पर दो छक्के मारने के बाद यानसेन की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा लेकिन मुल्डर ने अगले ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया।
रजा ने मुल्डर पर छक्के से शुरुआत करने के बाद हुसैन पर लगातार दो छक्कों के साथ तेवर दिखाए लेकिन फिर यानसेन को उन्हीं की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए।
ट्राइब ने अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता