R Ashwin IPL Retirement: आर.आश्विन का बड़ा ऐलान.. इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद IPL से भी किया संन्यास का ऐलान, फैंस हैरान

इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए 13.01 की औसत से 833 रन बनाये है। फटाफट क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 118.15 का रहा है।

R Ashwin IPL Retirement: आर.आश्विन का बड़ा ऐलान.. इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद IPL से भी किया संन्यास का ऐलान, फैंस हैरान

R Ashwin IPL Retirement || iMAGE- ibc24 news

Modified Date: August 27, 2025 / 12:16 pm IST
Published Date: August 27, 2025 12:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आर अश्विन ने IPL को कहा अलविदा
  • सोशल मीडिया पर किया रिटायरमेंट पोस्ट
  • 221 मैचों में 187 विकेट चटकाए

R Ashwin IPL Retirement: मुंबई: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद स्टार स्पिनर आर आश्विन ने बड़ा ऐलान किया है। आर आश्विन ने अब दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेट लीग यानी आईपीएल से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए दी है।

READ MORE: भारत की कोयल बार ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

उन्होंने लिखा, “खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है । मैं सभी फ्रेंचाइजी को वर्षों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ, और सबसे महत्वपूर्ण बात, आईपीएल और यह बीसीसीआई अब तक उन्होंने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए शुक्रिया। आगे जो भी है, उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए तत्पर हूँ”

 ⁠

READ ALSO: फिडे विश्व कप की मेजबानी करना भारत के लिए खुशी की बात: प्रधानमंत्री मोदी

कैसा रहा IPL में प्रदर्शन?

R Ashwin IPL Retirement: बता दें कि, अश्विन फिलहाल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे जबकि इसे पहले उन्होंने ज्यादातर सीजन सीएसके के साथ जुड़कर बिताये थे। इस तरह आश्विन ने आईपीएल में कुल पांच टीमों के साथ क्रिकेट खेला है। बात आईपीएल में उनके परफॉर्मेंस की करें तो 221 आईपीएल मुकाबलों में उन्होंने 30.22 की औसत से 187 विकेट्स झटके है। इस दौरान उनका इकोनॉमी 7.20 का रहा। 34 रन खर्च कर चार विकेट झटकना उनके सबसे शानदार प्रदर्शन में शामिल रहा है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए 13.01 की औसत से 833 रन बनाये है। फटाफट क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 118.15 का रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown