झारखंड को हराकर रेलवे 12वीं बार राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय चैम्पियनशिप का चैम्पियन बना

झारखंड को हराकर रेलवे 12वीं बार राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय चैम्पियनशिप का चैम्पियन बना

  •  
  • Publish Date - April 4, 2021 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

राजकोट, चार अप्रैल (भाषा) मिताली राज की अगुवाई में भारतीय रेलवे ने राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय चैम्पियनशिप के फाइनल में झारखंड को सात विकेट से शिकस्त देकर रविवार को 12वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया।

इस टूर्नामेंट के 14 सत्रों में रेलवे की महिला टीम ने 12 बार भाग लिया है और वे हर बार चैम्पियन बनें।

इस मुकाबले में भी रेलवे के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने जीत के लिए मिले 168 रन के लक्ष्य को मिताली राज की बल्लेबाजी के बिना ही 37 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया

भारतीय टीम की नियमित सदस्य पूनम राउत ने 94 गेंद में 59 रन की सधी हुई पारी खेल जीत की नींव रखी जबकि स्नेह राणा ने 22 गेंद में नाबाद 34 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।

ताबड़तोड़ पारी खेलने के साथ स्नेह राणा रेलवे की सबसे सफल गेंदबाज रही। इस ऑफ स्पिनर ने 34 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

झारखंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसके छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़ें में भी नहीं पहुंच पाये जिसमें तीन बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

झारखंड के लिए इंद्राणी रॉय ने सबसे ज्यादा 49 जबकि कप्तान मनी निहारिका ने नाबाद 39 और दुर्गा मुर्मु ने 31 रन का योगदान दिया।

तीस रन तक शुरुआती तीन विकेट गंवाने वाले झारखंड ने आखिरी पांच विकेट 37 रन के अंदर गंवा दिये।

रेलवे के लिए स्नेह के अलावा एकता विष्ट और मेघना सिंह ने दो-दो जबकि पूनम यादव और स्वागतिका रथ ने एक-एक विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते समय सलामी बल्लेबाज एस. मेघना (53) और पूनम राउत ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी।

इसके बाद स्नेह ने मोना मेशराम (नाबाद 19) के साथ सात ओवर से कम में 45 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। स्नेह ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता