राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायट्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायट्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - March 24, 2024 / 05:30 PM IST,
    Updated On - March 24, 2024 / 05:30 PM IST

जयपुर, 24 मार्च (भाषा) राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायट्स के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहां

राजस्थान रॉयल्स :

यशस्वी जायसवाल का पंड्या बो मोहसिन खान 24

जोस बटलर का राहुल बो नवीन उल हक 11

संजू सैमसन नाबाद 82

रियान पराग का सब बो नवीन उल हक 43

शिमरोन हेटमायर का राहुल बो रवि बिश्नोई 05

ध्रुव जुरेल नाबाद 20

अतिरिक्त : 08

कुल : 20 ओवर में चार विकेट पर : 193 रन

विकेट पतन : 1-13, 2-49, 3-142, 4-150

गेंदबाजी :

मोहसिन खान 4-0-45-1

नवीन उल हक 4-0-41-2

क्रुणाल पंड्या 4-0-19-0

रवि बिश्नोई 4-0-38-1

यश ठाकुर 3-0-43-0

आयुष बडोनी 1-0-6-0

जारी भाषा नमिता

नमिता