Rajesh Banik Death News: दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर की सड़क हादसे में मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसें, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर की सड़क हादसे में मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसें, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 02:29 PM IST

Rajesh Banik Death News: दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर की सड़क हादसे में मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसें / Image: X

HIGHLIGHTS
  • राजेश बानिक का सड़क हादसे में निधन
  • इरफान पठान और अंबाती रायडू के साथ खेला था
  • घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया

नई दिल्ली: Rajesh Banik Death News क्रिकेट के मैदान से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और अंबाती रायडू के साथ क्रिकेट खेल चुके दिग्गज ऑलराउंडर राजेश बानिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे से राजेश बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेश बानिक के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

Rajesh Banik Death News राजेश बानिक के निधन पर त्रिपुरा क्रिकेट अकादमी ने शोक व्यक्त किया है। TCA के सचिव सुब्रत डे ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर और अंडर-16 क्रिकेट टीम के सेलेक्टर को खो दिया है। इस घटना से हम स्तब्ध हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

बता दें कि राजेश ने साल 2002-03 में बतौर ऑलराउंडर त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उनका खेल इतना जबर्दस्त था कि वो जल्द ही प्रदेश के प्रमुख क्रिकेटरों में शुमार हो गए। इसके बाद उनका चयन त्रिपुरा अंडर 16 में भी हुआ। 12 दिसंबर, 1984 को अगरतला के कृष्णा नगर इलाके में जन्मे बानिक ने कम एज से ही असाधारण क्रिकेट प्रतिभा दिखाई थी। वो एक मध्यक्रम बल्लेबाज और एक कुशल लेग-ब्रेक गेंदबाज थे। राजेश ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर कॉस्टकटर वर्ल्ड चैलेंज 2000 के लिए भारत की अंडर-15 टीम में जगह बनाई, जहां उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया।

उस टूर्नामेंट में बानिक ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों अंबाती रायुडू और इरफान पठान के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था। राजेश ने साल 2016-17 के रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भी नेतृत्व किया, जब टीम अपने इतिहास में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। बानिक ने 42 फर्स्ट क्लास मैचों, 24 लिस्ट ए मैचों और 18 टी20 मैचों में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व किया था। पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बानिक ने त्रिपुरा की अंडर-16 टीम के सेलेक्टर के रूप में भी काम किया।

ये भी पढ़ें

राजेश बानिक का निधन कैसे हुआ है?

राजेश बानिक का निधन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण हुआ है।

उन्होंने भारत के किन दो प्रमुख क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था?

उन्होंने इरफान पठान और अंबाती रायडू के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था।

वह घरेलू क्रिकेट में किस टीम का प्रतिनिधित्व करते थे?

वह घरेलू क्रिकेट में मुख्य रूप से त्रिपुरा टीम का प्रतिनिधित्व करते थे।

संन्यास के बाद राजेश बानिक क्या कर रहे थे?

संन्यास के बाद राजेश बानिक त्रिपुरा की अंडर-16 टीम के सेलेक्टर के रूप में काम कर रहे थे।

राजेश बानिक ने अपने करियर में कितने फर्स्ट क्लास मैच खेले थे?

राजेश बानिक ने अपने करियर में कुल $42$ फर्स्ट क्लास मैच खेले थे।