IND vs ENG 3rd Test : राजकोट में रोहित की सेना ने दिखाया जलवा, इंडिया ने इंग्लैण्ड को हराकर दर्ज की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत

IND vs ENG 3rd Test : भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में चार दिनों के अंदर ही मात दे दी। भारतीय टीम ने इस मैच को 434 रनों के बड़े अंतर जीतकर

  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 05:31 PM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 05:31 PM IST

IND vs ENG 3rd Test

नई दिल्ली : IND vs ENG 3rd Test : भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में चार दिनों के अंदर ही मात दे दी। भारतीय टीम ने इस मैच को 434 रनों के बड़े अंतर जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस मैच को 434 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें : नक्सलियों के हेड क्वार्टर पर सुरक्षाबलों का कब्जा, गांव छोड़ भागे ग्रामीण, कमांडर हिड़मा की मां से मिले अधिकारी 

जायसवाल ने जड़ा शानदार दोहरा शतक

IND vs ENG 3rd Test : इससे पहले 126 रनों की अहम बढ़त के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की। पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत में इस तरह से इंग्लैंड के सामने 557 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214, शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी, जबकि भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव ​भी गिरे, यहां चेक करें आज का लेटेस्ट रेट… 

जडेजा ने झटके पांच विकेट

IND vs ENG 3rd Test : मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप को दो विकेट मिले। बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, वहीं विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp