रोमा को हराकर स्पेजिया इटालियन कप के क्वार्टर फाइनल में

रोमा को हराकर स्पेजिया इटालियन कप के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 04:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रोम, 20 जनवरी (एपी) स्पेजिया ने अतिरिक्त समय में नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रहे रोमा को 4-2 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

रोमा के पूर्व विंगर डेनियल वर्डे और रिकार्डो सैपोनारा ने स्पेजिया की तरफ से अतिरिक्त समय में गोल किये। स्पेजिया क्वार्टर फाइनल में नैपोली से भिड़ेगा।

अतिरिक्त समय के पहले दो मिनट में ही खेल का परिदृश्य बदल गया था। रोमा के डिफेंडर जियानलुका मनचिनी और गोलकीपर पॉउ लोपेज को अलग अलग घटनाओं के कारण 30 सेकेंड के अंदर बाहर भेज दिया गया था।

मनचिनी को दूसरा पीला कार्ड मिला जबकि लोपेज को लाल कार्ड दिखाया गया। स्पेजिया ने इसका पूरा फायदा उठाकर जीत दर्ज की।

इससे पहले स्पेजिया ने आंद्रे गलाबिनोव और सैपोनारा के गोल से 15 मिनट के अंदर 2-0 की बढ़त बना ली थी। रोमा की तरफ से लोरेंजो पालेग्रिनी और हेनरिक माखतिरियान ने गोल दागे।

एपी पंत

पंत