Sachin Tendulkar Congratulated Virushka : सचिन तेंदुलकर ने आकाय के जन्म पर विरुष्का को दी बधाई, पोस्ट में लिखी ये खास बात

Sachin Tendulkar Congratulated Virushka : सचिन तेंदुलकर ने बेहद प्यारा सा पोस्ट लिखकर कोहली और अनुष्का को बधाई दी है।

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 12:48 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 12:51 PM IST

Sachin Tendulkar News Today / सचिन तेंदुलकर को नए साल से पहले MCG ने दिया खास तोहफा / Image Source: Sachin Tendulkar X

नई दिल्ली : Sachin Tendulkar Congratulated Virushka : पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार प्लेयर विराट कोहली और ऊनि पत्नी अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे आकाय का स्वागत किया। कपल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा किया और सबसे प्राइवेसी की गुजारिश की। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद से ही सभी लोग विराट-अनुष्का को बधाई दे रहे हैं। खेल जगत के भी कई दिग्गजों ने भी विरुष्का को बधाई दी है। इसी कड़ी में क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी विराट और अनुष्का को दूसरे बच्चे के लिए बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने बेहद प्यारा सा पोस्ट लिखकर कोहली और अनुष्का को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें : दिग्गज अधिवक्ता फली एस नरीमन का निधन, इंदिरा गांधी के फैसले के विरोध में ASG से दिया था इस्तीफा

सचिन तेंदुलकर ने दी विरुष्का को शुभकामानाएं

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोहली और अनुष्का को ट्वीट कर बधाई दी और आकाय को उनके परिवार में ‘कीमती तोहफा’ बताया। उन्होंने लिखा, ‘आकाय के आने पर विराट और अनुष्का को बधाई, आपके खूबसूरत परिवार में एक कीमती तोहफा! जिस तरह उसका नाम कमरे को रोशन करता है, वैसे ही वह आपके जीवन को अंतहीन खुशी और हँसी से भर दे। यहां उन एडवेंचर और यादों के लिए है जिन्हें आप हमेशा संजो कर रखेंगे। दुनिया में आपका स्वागत है, छोटे चैंपियन!’

15 फरवरी को हुआ है आकाय का जन्म

Sachin Tendulkar Congratulated Virushka : बता दें कि, कोहली और अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने बेटे के आने की खबर शेयर करते हुए कहा, ‘बहुत खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ हम यह बताते हुए खुश हैं कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे आकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया। हम इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। प्यार और आभार। विराट और अनुष्का।’

यह भी पढ़ें : Bhopal Encroachment: भदभदा बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात 

2021 में हुआ था वामिका का जन्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कोहली और अनुष्का ने 2017 में शादी की और जनवरी 2021 में अपनी बेटी वामिका के जन्म के साथ पहली बार माता-पिता बने। कोहली ने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अनुष्का के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान क्रिकेट से ब्रेक लिया। इस बार इस जोड़े ने बच्चे के आने तक अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर को मीडिया से दूर रखने का फैसला किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp