Sachin Tendulkar News Today / सचिन तेंदुलकर को नए साल से पहले MCG ने दिया खास तोहफा / Image Source: Sachin Tendulkar X
नई दिल्ली : Sachin Tendulkar Congratulated Virushka : पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार प्लेयर विराट कोहली और ऊनि पत्नी अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे आकाय का स्वागत किया। कपल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा किया और सबसे प्राइवेसी की गुजारिश की। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद से ही सभी लोग विराट-अनुष्का को बधाई दे रहे हैं। खेल जगत के भी कई दिग्गजों ने भी विरुष्का को बधाई दी है। इसी कड़ी में क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी विराट और अनुष्का को दूसरे बच्चे के लिए बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने बेहद प्यारा सा पोस्ट लिखकर कोहली और अनुष्का को बधाई दी है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोहली और अनुष्का को ट्वीट कर बधाई दी और आकाय को उनके परिवार में ‘कीमती तोहफा’ बताया। उन्होंने लिखा, ‘आकाय के आने पर विराट और अनुष्का को बधाई, आपके खूबसूरत परिवार में एक कीमती तोहफा! जिस तरह उसका नाम कमरे को रोशन करता है, वैसे ही वह आपके जीवन को अंतहीन खुशी और हँसी से भर दे। यहां उन एडवेंचर और यादों के लिए है जिन्हें आप हमेशा संजो कर रखेंगे। दुनिया में आपका स्वागत है, छोटे चैंपियन!’
Congratulations to Virat and Anushka on the arrival of Akaay, a precious addition to your beautiful family! Just like his name lights up the room, may he fill your world with endless joy and laughter. Here’s to the adventures and memories you’ll cherish forever. Welcome to the… https://t.co/kjuoUtQ5WB
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 20, 2024
Sachin Tendulkar Congratulated Virushka : बता दें कि, कोहली और अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने बेटे के आने की खबर शेयर करते हुए कहा, ‘बहुत खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ हम यह बताते हुए खुश हैं कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे आकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया। हम इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। प्यार और आभार। विराट और अनुष्का।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कोहली और अनुष्का ने 2017 में शादी की और जनवरी 2021 में अपनी बेटी वामिका के जन्म के साथ पहली बार माता-पिता बने। कोहली ने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अनुष्का के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान क्रिकेट से ब्रेक लिया। इस बार इस जोड़े ने बच्चे के आने तक अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर को मीडिया से दूर रखने का फैसला किया।