IND vs NZ: IND vs NZ: मैच के दौरान ‘राष्ट्रीय भाषा’ बयान पर फंसे संजय बांगर! लाइव कमेंट्री में कह दी ऐसी बात, अब सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IND vs NZ: IND vs NZ: मैच के दौरान ‘राष्ट्रीय भाषा’ बयान पर फंसे संजय बांगर! लाइव कमेंट्री में कह दी ऐसी बात, अब सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IND vs NZ: IND vs NZ: मैच के दौरान ‘राष्ट्रीय भाषा’ बयान पर फंसे संजय बांगर! लाइव कमेंट्री में कह दी ऐसी बात, अब सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IND vs NZ | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: January 12, 2026 / 06:49 pm IST
Published Date: January 12, 2026 4:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत-न्यूजीलैंड वनडे में कमेंट्री के दौरान भाषाई विवाद छिड़ा
  • संजय बांगर ने कहा कि वह "राष्ट्रीय भाषा" में विश्वास रखते हैं
  • सोशल मीडिया पर फैंस ने बांगर के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं

नई​ दिल्ली: IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले मैच में वनडे पर कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन सीरीज का पहला मुकाबला क्रिकेट की खबरों से ज्यादा एक भाषाई विवाद के लिए सुर्खियों में है। इस मैच में कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

Sanjay Bangar Commentary Controversy: कैसे हुई मामले की शुरुआत?

यह पूरा वाकया न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर के दौरान हुआ। दरअसल, मैदान पर भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे और पीछे खड़े केएल राहुल लगातार सुंदर को उनकी गति और लाइन लेंथ के बारे में निर्देश दे रहे थे। कमेंट्री पैनल में मौजूद पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन और कमेंट्री बॉक्स में संजय बांगर इस ओर ध्यान दिया। वरुण आरोन ने बताया कि राहुल और सुंदर आपस में तमिल भाषा में बात कर रहे हैं। आरोन के अनुसार राहुल ने सुंदर से कहा कि उनके गेंद की स्पीड मीडियम पेसर जैसी है। एरन ने जब इस पर बांगर की राय जाननी चाही, तो संजय बांगर ने कहा कि वह “राष्ट्रीय भाषा” में ज्यादा विश्वास रखते हैं। यही बयान सोशल मीडिया पर आते ही विवाद की वजह बन गया।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

संजय बांगर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। सोशल मीडिया ‘X’ पर लोगों ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया तो वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स ने कहा कि भारत में कोई एक राष्ट्रीय भाषा नहीं है और सभी भाषाओं को बराबर सम्मान मिलना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने इसे बांगर की निजी राय बताते हुए उनका समर्थन भी किया।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।