नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप संतोष ट्रॉफी बुधवार से असम में शुरू होगी जो सातवीं बार इसकी मेजबानी कर रहा है ।
पहली बार असम में 1959 . 60 में संतोष ट्रॉफी खेली गई थी ।
टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग दौर के लिये सभी राज्यों की टीमों को नौ समूहों में बांटा गया है और हर समूह की शीर्ष टीम फाइनल दौर में खेलेगी ।
मेजबान और पिछले सत्र की उपविजेता असम, पश्चिम बंगाल और केरल सीधे फाइनल दौर में खेलेंगे ।
नॉकआउट क्वार्टर फाइनल दो और तीन फरवरी को होंगे जबकि सेमीफाइनल पांच फरवरी को और फाइनल आठ फरवरी को खेला जायेगा ।
भाषा मोना
मोना