सान्या फाइनल में, निरूपमा से होगी भिड़ंत

सान्या फाइनल में, निरूपमा से होगी भिड़ंत

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 07:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 07:31 PM IST

ठाणे, 29 नवंबर (भाषा) सान्या वत्स और निरुपमा दुबे ने शनिवार को यहां 11वें सुनील वर्मा स्मृति स्क्वाश में शीर्ष दो वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर महिलाओं के एकल फाइनल में जगह बनाई।

पांचवीं वरीय सान्या ने शीर्ष वरीय अंजलि सेमवाल को 11-3, 11-5, 11-7 से हराया जबकि चौथी वरीय निरूपमा ने दूसरी वरीय शमीना रियाज को 14-12, 11-9, 7-11, 11-8 से शिकस्त दी।

पीएसए चैलेंजर प्रतियोगिता के पुरुषों के फाइनल में फ्रांस के दूसरे वरीय मेसियो लेवी का मुकाबला मिस्र के शीर्ष यासिन एल्शाफेई से होगा।

सेमीफाइनल में लेवी ने छठे वरीय सूरज कुमार चंद को 11-9, 11-7, 11-4 से हराया जबकि एल्शाफेई ने मलेशिया के तीसरे वरीय एडीन इद्राकी को 8-11, 11-9, 11-4, 12-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता